हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में कूड़ा जलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हापुड़ की हवा प्रदूषित होने के बाद भी लोगों को हवा की सेहत का जरा भी ख्याल नहीं है। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित गांव इमटोरी के पास हाइवे किनारे कूड़ा जलाने की तस्वीरें सामने आई है जिसने हवा को प्रदूषित कर दिया। संबंधित विभाग को लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।
हापुड़ की हवा दिन पर दिन प्रदूषित होती जा रही है। लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत हो रही हैं लेकिन प्रतिबंध के बाद भी खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है जिसकी एक ओर तस्वीर सामने आई है। हापुड़ से बुलंदशहर जाने वाले मार्ग पर गांव इमटोरी से चंद कदमों की दूरी की यह वीडियो बता रही है कि किस तरह नियमों को ताक पर रखकर खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।