हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जिला कृषि विभाग ने पक्का बाग स्थित चेतन प्रकाश ट्रेडिंग पर छापा मारा और अनियमितता मिलने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जबकि सात को नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि खाद की कालाबाजारी के खिलाफ शनिवार को कृषि विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जहां करीब 24 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर छह नमूने जांच के लिए भेजे गए। इसी दौरान पक्का बाग स्थित चेतन प्रकाश ट्रेडिंग पर भी विभाग ने छापा मारा। जांच के दौरान मौजूद उर्वरक और रिकॉर्ड में अंतर मिला… ऐसे में विभाग ने दस्तावेज मांगे तो कोई दस्तावेज ना दिखा पाने पर जिला कृषि अधिकारी ने लाइसेंस निरस्त कर दिया। इसके साथ ही विभाग ने सात बिक्री केंद्रों को नोटिस जारी किए हैं।
हापुड़ में अब घर बैठे मंगवाए कुल्हड़ पिज़्ज़ा: 8979755041
