टेंडर खत्म होने के बाद बदहाल अवस्था में टावर छोड़ गई कंपनी

0
136









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर लगा एक टावर इन दिनों एक ओर झुका हुआ है। यह तस्वीर आज की नहीं बल्कि पिछले कई दिनों से बनी हुई है। बताया जा रहा है कि टेंडर समाप्त होने के पश्चात संस्था ने यह टावर इसी हालत में छोड़ दिया जसे अभी तक हटाया नहीं गया है। ऐसे में यहां आने-जाने वाले लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस खंभे को टूटकर गिरे हुए एक नहीं दो नहीं बल्कि कई महीने हो चुके हैं। विभाग ने उसके विरुद्ध भी कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है।
नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि जिस कंपनी का यह टावर है। उसका टेंडर समाप्त हो चुका है। ऐसे में नया टेंडर अन्य कंपनी को दिया गया जिसने अपना नया टावर लगाया है। पुरानी कंपनी ने अपने टावर को इसी हालत में छोड़ दिया जिसे हटाने या दुरुस्त करना मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है।

Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here