हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पिलखुवा में किराना व्यापारी मयंक मित्तल उर्फ प्रिंस की हत्या के विरोध में व्यापारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को पिलखुवा में व्यापारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर प्रिंस का शव रखकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की. वहीं गुस्साए व्यापारियों ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की.
मयंक की हत्या के विरोध में व्यापारियों ने शव सड़क पर जमकर हंगामा किया, दिल्ली लखनऊ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और बाजार बंद रखा. व्यापारियों की मांग है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. लापरवाही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बता दें कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है. साथ ही तेजतर्रार अफसर भी आरोपियों की गिरफ्तारी में लगे हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
ज्ञात हो कि शुक्रवार की देर रात चार बदमाशों ने किराना व्यापारी राजीव मित्तल और उसके बेटे मयंक मित्तल पर हमला कर दिया था जिसमें राजीव को बदमाशों ने चाकू मार कर घायल कर दिया जबकि मयंक के सिर में गोली मार दी थी जिससे उसकी शनिवार को मौत हो गई. व्यापारी में हत्या के विरोध में भारी आक्रोश है.
चूर-चूर नान वाले दे रहे हैं 20% तक की छूट: 8979755041
