एनकाउंटर के बाद बोला 25 हजार का इनामी बदमाश, “अब कभी नहीं करूंगा अपराध”
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस की बीती रात चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल के बाहर बदमाश हाथ जोड़कर बोला कि योगीराज में कभी भी अपराध नहीं करेगा। उसने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।
बताते चलें कि घायल बदमाश का नाम शहजाद सैफी पुत्र बाबू खान निवासी गांव समर गार्डन कॉलोनी खुशहाल नगर मेरठ है जो बेहद शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ गढ़मुक्तेश्वर थाने में भी गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है और वह मामले में वांछित चल रहा था। ईहापुड़ न्यूज़ शहजाद के खिलाफ बुलंदशहर, हापुड़ में चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर आदि से संबंधित करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
बीती रात थाना सिंभावली पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी उसने बाइक सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया जिसने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई और मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जो अब माफी मांग रहा है।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
