
युवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव रतुपुरा में लगाया शिविर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव रतुपुरा में चार दिन पहले बुखार से युवती की मौत हो गई थी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची जिसने गांव में शिविर लगाया और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
सिंभावली ब्लॉक के गांव रतुपुरा के रहने वाले फराहीम की 20 साल की बेटी गुलशमा की बुखार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। सीएचसी सिखेड़ा प्रभारी डॉक्टर अमित बैसला ने बताया कि मृतकों के स्वजन ने किसी प्राइवेट अस्पताल से उपचार कराया। युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया था जहां उसकी मौत हुई है। बुधवार को टीम जांच के लिए गांव पहुंची जहां उसने कैंप लगाया। यहां 90 मरीज देखे गए जिनमें से 62 की जांच के बाद दवाई दी गई।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012




























