हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबीरदास में मिनी ट्रक की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद परिजन शव के साथ कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबीरदास चौक के पास एक व्यक्ति के यहां कार्यक्रम चल रहा था जहां डीजे भी लगा हुआ था। यह डीजे मिनी ट्रक में लगा हुआ था। इसी बीच 6 वर्षीय कोहिनूर खेलता हुआ डीजे के पास पहुंचा। इसी दौरान चालक ने मिनी ट्रक चला दिया जिसकी चपेट में कोहिनूर आ गया और उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
खुशखबरी: हापुड़ में खुल गया SUPER 99, खरीदें सामान, शुरूआत मात्र 29 रुपए से
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी