
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव नानपुर के पास 17 दिसंबर को गढ़-मेरठ मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत के दौरान मां-बेटे की मौत हो गई थी। इस दौरान घायल हुए एक व्यक्ति ने भी 17 जनवरी को दम तोड़ दिया है जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
पिछले महीने 17 दिसंबर को मेरठ के कस्बा किठोर के मोहल्ला पडियो वाली बनियों वाली गली के रहने वाले वाहिद, उसकी पत्नी शबनम और बेटा भूरे बाइक पर सवार होकर जैसे ही मेरठ-गढ़ मार्ग पर पहुंचे थे तो सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान शबनम और बेटा भूरे की मौके पर ही मौत हो गई थी। वाहिद को गंभीर अवस्था में मेरठ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। शुक्रवार की देर शाम वाहिद ने भी दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है जिससे परिवार में कोहराम मचा है। एक ही परिवार में तीन मौत होने से परिवार में शोक की लहर है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
























