रिटायर्ड फौजी की मौत होने पर परिजनों ने लगाया चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

0
218
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक अस्पताल में शुक्रवार की रात जमकर हंगामा हुआ। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे अन्य अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उन्हें बिना बताए मरीज को रेफर किया गया। मौत के पश्चात परिवार में कोहराम मच गया और वह किशनगंज स्थित अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच जारी है। आपको बता दे कि गुरुवार की रात को हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में भी एक महिला की मौत पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया था।

जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह भाटी निवासी मोहल्ला जगन्नाथ पुरी आर्मी से रिटायर्ड है जो कि एक बैंक में गार्ड के रूप में नौकरी करते थे। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर वह सुरेंद्र भाटी को एक अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन लगने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ गई और परिजनों को बिना बताए ही मरीज को अन्य अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य अस्पताल ने बिना कागजों के मरीज को भर्ती नहीं किया। इसी बीच मरीज ने दम तोड़ दिया। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं हापुड़ पहुंचे परिजनों ने बीती रात करीब 11:00 बजे जमकर हंगामा किया। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586