VIDEO: ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में छात्रों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत

0
105








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय गर्मी की छुट्टी के बाद 16 जून गुरुवार से खुल गए. इस दौरान विद्यालय पहुंचे छात्रों का शिक्षकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया. हापुड़ जनपद के प्राथमिक विद्यालय सिमरौली में भी छात्र-छात्राओं का स्वागत शिक्षकों ने टॉफी देकर और तिलक लगाकर किया. कक्षा एक से कक्षा चार तक की इंचार्ज प्रधानाध्यापक कमलेश ने बताया कि जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके अभिभावकों को कॉल कर स्कूल भेजने के लिए कहा जा रहा है.
परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से गर्मियों की छुट्टियां चल रही थी जो कि बुधवार को पूरी हो गई. अब कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संचालित होंगे जहां छात्र-छात्रों की पढ़ाई 7:30 से 12:30 बजे तक होगी.






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here