हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में लापरवाह शिक्षकों की नई तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. पहले स्कूलों में छात्रों से मजदूरी, फिर गप्पे लड़ाते हुए मिले शिक्षकों के बाद अब जनपद के सिंभावली ब्लॉक के गांव गंदूनगला में छात्रों के हाथों में झाड़ू नजर आई है जो कि एक चिंता का विषय है.
जिस उम्र में बच्चों के हाथ में कॉपी पेन होना चाहिए. इस उम्र में उनके हाथ में कुछ शिक्षकों ने झाड़ू थमा दी है. ऐसे में शासन के सख्त कदम की जरूरत है.
बता दे कि सिंभावली ब्लॉक के गांव गंदूनगला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चे झाड़ू लगाते हुए नजर आए जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सिंभावली बीईओ अलका अग्रवाल का कहना है कि वीडियो की जांच करा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
