
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना में पराली में लगी आग पर काबू पाना दमकल विभाग के लिए चुनौती बन गया है। शनिवार को भी पराली से आग सुलगती रही जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। पीड़ित किसान बबलू ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गुरुवार की देर रात करीब 2:00 बजे अज्ञात कारणों से पराली में आग लग गई। किसान ने किसी व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए मामले में तहरीर दी है। इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान हो गया। किसान ने गांव के हिम्मत, रिंकू और विनोद के साथ मिलकर 200 कुंतल पराली एकत्रित की थी। आग बुझाने का अभियान 18 घंटे तक चला। शुक्रवार देर शाम आग बुझाने का कार्य रोक दिया गया लेकिन शनिवार को एक बार फिर धुआं उठने लगा और आग सुलगने लगी।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com


























