हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कावड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से हापुड़ पुलिस बेहद सतर्क है और अधिकारी लगातार विभिन्न मार्गों का निरीक्षण कर रहे हैं। पल-पल की गतिविधि पर निगाह रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का सहारा ले रही है जिस के सहयोग से पुलिस ने आसमान से कांवड़ मार्गो पर पैनी निगाह रखी हुई है। जगह-जगह पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है। हापुड़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर कांवड़ियों की सुरक्षा में लगे ड्रोन कैमरे की वीडियो शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस कांवड़ यात्रा को सकुशल कराने के लिए कितनी सतर्क है।