अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 का किया विरोध

0
275







अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 का किया विरोध

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ताओं ने बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया। कचहरी प्रांगण में आयोजित बैठक में सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 के द्वारा जो संशोधन किया गया है। उस पर विचार-विमर्श किया गया और अधिवक्ताओं ने कहा कि संशोधन बिल अधिवक्ताओं के अधिकारों के हितों के खिलाफ है जिससे अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन होगा और अधिवक्ता स्वतंत्र रूप से प्रेक्टिस करके विवाद कार्यों को न्याय नहीं दिला पाएंगे। सरकार ने अंग्रेजी सरकार की तरह अधिवक्ताओं के साथ तानाशाही रवैया अपनाया है। यदि यह संशोधन बिल लागू हुआ तो अधिवक्ताओं के साथ घोर अन्याय होगा जिसका हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सभी अधिवक्ताओं ने पुरजोर विरोध किया।

अध्यक्ष संजय कंसल की अध्यक्षता तथा सचिव वीरेंद्र सैनी संचालन में हुई इस बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार संशोधन बिल लागू करती है तो अधिवक्तागण को अपने अधिकारों में स्वतंत्रता के लिए  अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का विरोध करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन हापुड़ एसडीएम अंकित वर्मा को दिया। इस दौरान अध्यक्ष संजय कंसल, सचिव वीरेंद्र सिंह सैनी, अधिवक्ता खालिद, अधिवक्ता जाहिर, अधिवक्ता योगेश, अधिवक्ता दीपक, अधिवक्ता अमन, अधिवक्ता राधेश्याम, अधिवक्ता विजेंद्र, अधिवक्ता अक्षय आदि उपस्थित रहे।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here