हिंदी ओलिंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में हापुड़ की बेटी ने भी परचम लहराया है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर हापुड़ की बिटिया को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव पीरनगर सूदना निवासी 15 वर्षीय अनुष्का त्यागी पुत्री कपिल देव त्यागी कक्षा दसवीं की छात्रा है जो फिलहाल डीपीएस स्कूल में पढ़ती हैं। अनुष्का ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठवां स्थान हासिल किया। इस अवसर पर छात्र के पिता कपिल देव त्यागी तथा मां एडवोकेट विनीता त्यागी ने शुभकामनाएं दी।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर