
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर में अधिवक्ता के भाई को पालतू कुत्ते ने काट लिया। रेबीज संक्रमण फैलने के कारण उसकी मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया है।
45 वर्षीय कुलदीप कुमार को दो हफ्ते पहले घर में ही पालतू कुत्ते ने उंगली पर काट लिया था। इसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान दिल्ली में जांच के बाद रेबीज संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने मरीज को घर पर ही आइसोलेट करने की सलाह दी। बताया जा रहा है कि संक्रमण काफी ज्यादा बढ़ गया था जिसकी वजह से इलाज का असर नहीं हो रहा था। 18 जुलाई की रात को कुलदीप की अपने ही घर में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।