
बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के चुनाव हेतु सदस्य पद पर एडवोकेट मोनिका ने किया नामांकन
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में “सदस्य” पद हेतु बार एसोसिएशन हापुड़ की सदस्य एडवोकेट मोनिका सिंधु ने नामांकन किया। आपको बता दे कि चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। ऐसे में हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की सदस्य मोनिका सिंधु ने भी नामांकन दाखिल किया।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर




























