विज्ञापन पटों ने बदला हापुड़ का हुलिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बढ़े रहे विज्ञापन पटों के प्रकोप के कारण हापुड़ का हुलिया बदला-बदला नजर आ रहा है और ये विज्ञापन पट हादसों को न्यौता दे रहे है।
हापुड़ का शायद ही चौराहा, मुख्य मार्ग, विद्युत पोल, सरकारी भवन, तथा शौचालय आदि बचा हो जिसपर लगे हुए विज्ञापन पट हादसों को न्यौता ना दे रहे हो। विज्ञापन के ठेकेदार ने तो एचपीडीए द्वारा लगाए गए बड़े-बड़े संकेंतक बोर्ड को भी नहीं बख्शा है उनपर भी विज्ञापन पट चिपका दिए है। नियमों को ताक पर रखकर स्थान-स्थान पर यूनी पोल लगाए गए है। जो विद्युत तारों से कुछ ही नीचे है। नागरिकों ने अवैधानिक रुप से लगाए गए विज्ञापन पटों को हटाने की मांग की है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
