हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने हापुड ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत बिशन बाबू सक्सैना को शासन आदेश का उल्लंघन करने और हापुड विधायक के साथ अभद्रता करने के आरोप में निलम्बित कर दिया है।निलम्बन के दौरान वह लखनऊ मुख्यालय से सम्बध्द रहेंगे।बता दे कि हापुड विधायक विजयपाल आडती के साथ एडीओ पंचायत ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।