
पिलखुवा नगर में यातायात समस्या के निवारण हेतु प्रशासनिक बैठक सम्पन्न
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): पिलखुवा। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर रेलवे द्वारा परतापुर बाईपास पर रेलवे संपर्क संख्या 85C पर अंडरपास निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस निर्माण के कारण मोदीनगर दिशा से आने वाले भारी एवं हल्के वाहन नगर क्षेत्र से होकर नेशनल हाईवे पर जाने को विवश हैं, जिससे नगर के मुख्य मार्गों — गाजियाबाद रोड, दिल्ली रोड एवं पिलखुवा बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन भीषण जाम की स्थिति बन रही है।
छात्रों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों को हो रही लगातार परेशानी के समाधान हेतु नगर पालिका परिषद पिलखुवा के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मनोज सिंह ने की। बैठक में कोतवाल पटनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान, अधिशासी अधिकारी इंदरपाल सिंह, नगर के प्रमुख व्यापारी प्रवीण मित्तल, सुबोध गुप्ता सहित अन्य नागरिक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में नगर के भीतर वैकल्पिक मार्ग निर्धारण, यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती, तथा अंडरपास निर्माण अवधि में भारी वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
पालिका अध्यक्ष विभु बंसल ने यह भी बताया कि शीघ्र ही नगर के प्रमुख चौराहों पर अस्थायी यातायात संकेतक एवं दिशा बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि वाहनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित हो सके।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























