हापुड़ के गांव असौड़ा में गत 21 दिनों से कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिलने से जिला प्रशासन ने गांव असौड़ा से सील हटा ली। परन्तु लॉकडाउन का पालन करना सभी को अनिवार्य है। बता दें कि गत दिनों एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद असौड़ा को सील किया गया था।
वहीं हापुड़ के मौहल्ला साकेत के वॉर्ड-4 में गत 21 दिनों से कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिलने से जिला प्रशासन ने साकेत वॉर्ड संख्या 4 के सम्पूर्ण क्षेत्र से सील हटा ली। लेकिन लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य है। यहां गत दिनों एक व्यक्ति अमित कोरोना संक्रमित होने के संज्ञान मिलने पर साकेत वॉर्ड को सील किया गया था।