हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोविड-19 वायरस ने फिर से जबरदस्त दस्तक दी है। हापुड़ के अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं फिर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें जी.एस. मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है। रविवार की रात को अपरजिलाधिकारी को बुखार व गले में दर्द की शिकायत हुई। रात में ही उनका कोरोना टेस्ट हुआ। एंटीजन किट से टैस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
Deewan और DPS की बुक 20% छूट पर खरीदें. संपर्क करें: 9528182700, 9457100571:
