छात्रों के बीच मनाया आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक दिवस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। चैत्र मास कृष्ण नवमी के दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री श्री आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक दिवस के उपलक्ष में महिला जैन मिलन सुमति द्वारा शिवा प्राथमिक पाठशाला के छात्रों को भोजन व आइसक्रीम, टॉफी, चॉकलेट वितरण कर भगवान के जन्म की खुशियां बांटी गई।
सुमति की अध्यक्ष नीतू जैन ने आदिनाथ भगवान के मंगलकारी जयकारे लगा कर सभी को प्रभु के जन्म की बधाई दी।
इस मौकें पर अध्यक्ष नीतू जैन, उपाध्यक्ष वीरांगना सरोज जैन, उपमंत्री वीरांगना श्वेता जैन, संरक्षिका रेणुका जैन, वसुधा जैन, कविता जैन, ममता जैन, रितिका जैन, रूबी जैन, नीरज जैन, डाक्टर सुमन अग्रवाल, नीतू नारंग, सरला, सुमन आदि मौजूद थे।