हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में शुरू हुए कार्तिक पूर्णिमा मेले का शनिवार को एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल और आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि किसी भी सूरत में हर्ष फायरिंग ना हो, मेले में आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए और मेले में किसी प्रकार के मादक पदार्थ की बिक्री ना हो। इसके लिए पुलिस लगातार अभियान चलाएं… मेले में आने वाले लोग हर्ष फायरिंग ना करें। इसके लिए भी पुलिस कड़े बंदोबस्त करें। मेले में जगह-जगह बैरियर और पार्किंग बनाकर ट्रैफिक को नियंत्रण किया जाए जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। एडीजी ने कहा कि मेले में कोई लाइसेंसी शस्त्र से हर्ष फायरिंग करता है तो उसका लाइसेंस जब्त कर लिया जाए। इसी के साथ एडीजी ने कहा कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। इस दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर, गढ़ मेला अधिकारी विवेक आदि उपस्थित रहे।