गढ गंगा मेला स्थल का अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने शुक्रवार की शाम को गढ गंगा मेला स्थल का निरीक्षण किया और मां गंगा से मेला शांति पूर्ण सम्पन्न कराने की कामना की।अपर पुलिस अधीक्षक के साथ सीओ वरूण मिश्र,कोतवाल नीरज कुमार आदि भी थे।
अपर पुलिस अधीक्षक मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।उन्होने भू कटान,जल की गहराई तथा यातायात व्यवस्था को भी परखा।
बता दे कि गढ गंगा मेला 9 नवम्बर से 17 नवम्बर तक चलेगा और 35 लाख तीर्थ यात्रियों के मेला स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।रह मेला अनेक चुनौतियां भी पुलिस और प्रशासन के लिए लेकर आता है जिनसे निपटना भी एक चुनौती है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़