नाव में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर होगी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में चल रही नाव में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर अब नाविकों पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में नाविकों के साथ एडीएम और अन्य अधिकारियों ने बैठक भी की।
एडीएम संदीप कुमार व ईओ मुक्ता सिंह ने गुरुवार को नाविकों के साथ बैठक की। उसमें एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि लाइसेंस और निर्धारित मानक के बिना किसी भी दिशा में नाव का संचालन होने नहीं दिया जाएगा। एडीएम ने कहा कि क्षमता से अधिक सवारी बैठाने और निर्धारित दर से ज्यादा किराया वसूलने वाले नाविकों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। एडीएम ने कहा कि सुरक्षा को लेकर हर हाल में लाइफ सेविंग जैकेट मुहैया करानी होगी। उन्होंने नाबालिग व अधिक आयु वालों को किसी भी दशा में नाव संचालन का लाइसेंस जारी न होने के निर्देश दिए। बैठक में पालिका ईओ मुक्ता सिंह, नायब तहसीलदार पवन कुमार, सफाई निरीक्षक सुभाष सिंह, घनश्याम निषाद, तारा केवट आदि नाविक उपस्थित रहे।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
