दीपावली पर गायब रहने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली पर्व पर आपातकालीन दुर्घटनाओं से निपटने के लिए कमर कस ली है। आपातकालीन कक्ष में 24 घंटे के लिए चिकित्सकों की तैनाती करने के साथ एंबुलेंस सेवा और दवाइयों की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। सीएमओ ने ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि दीपावली पर पटाखों से बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। कई लोग पटाखों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस जाते हैं। ऐसे में हादसों से निपटने के लिए आपातकालीन कक्ष में 24 घंटे के लिए चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। इसी के साथ एंबुलेंसकर्मी को भी चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। ऐसे में यदि कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483