वेज रोल की जगह एग रोल देने के मामले में कार्रवाई, एग रोल भेजने वाले प्रतिष्ठान को किया सील
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के माता मोहल्ला निवासी माधव माहेश्वरी ने सोमवार की रात भूख लगने पर डबल पनीर टिक्का काठी रोल स्विग्गी एप के माध्यम से आर्डर किया था लेकिन रेस्टोरेंट ने वेज रोल की जगह एग रोल भेज दिया। गंध आने पर माधव को शक हुआ तो उसने मामले की शिकायत की जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट से सैंपल लिए हैं। साथ ही गांधी विहार आवास विकास मेरठ रोड पर स्थित काठी एक्सप्रेस क्लाउड किचन को सील किया गया है जिसे नोटिस भेजा गया है। साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया जारी है। एक परिवार में एक महिला खाद्य पदार्थ बनाकर सप्लाई करती थी जिसने गलती होना भी स्वीकार किया है।
माधव माहेश्वरी की शिकायत के बाद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरती गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शेरेस सादात आदि अधिकारियों ने पहुंचकर मैदा और तेल का नमूना लिया जिसे प्रयोगशाला के लिए भेजा गया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

