रांग साइड चलने पर स्कूल बस चालक के विरुद्ध कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बच्चों की जान जोखिम में डालकर रांग साइड चलने वाली एक स्कूल बस को पुलिस ने चिन्हित कर बस व चालक के विरुद्ध दडांत्मक कार्रवाई की है। बता दें कि 22 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थ जिसमें एक स्कूल बस UP37AT 3406 स्कूली बच्चों से भरी थी और बस चालक रांग साइड से एनएच-9 से जा रहा था।
हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियों का संज्ञान लिया और स्कूली बसों का चैकिंग अभियान चलाकर चिन्हित बस को पकड़ लिया। पुलिस ने बस व चालक के विरुद्ध दडांतमक कार्रवाई की है और ट्रैफिक रुल पालन करने की हिदायत दी है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950