हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे किनारे एक दुकान में ओवर रेटिंग का मामला सामने आया जिसके बाद वाट-माप विभाग ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया।
बता दें कि एसडीएम को सूचना प्राप्त हुई कि हाईवे किनारे एक ढाबे पर स्थित एक दुकान में ओवर रेटिंग कर सामान बेचा जा रहा है। एसडीएम ने एक व्यक्ति को भेज माल खरीदवाया जिसने 10 की चीज 15 में दी। सूचना पुख्ता होने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई और दुकानदार पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
