हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के मौहल्ला छिपीवाड़ा में चिकित्सक के क्लीनिक पर रविवार की शाम को कैमिकल फेंकने का मामला सामने आया है। हालांकि इस दौरान किसी तरह की हताहत नहीं हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। एसएचओ पुंडीर का कहना है कि चिकित्सक को ऐसा लगा कि किसी ने उनपर एसिड या कैमिकल से हमला किया है लेकिन एसिड अटैक नहीं हुआ है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
बता दें कि पिलखुवा के मौहल्ला छिपीवाड़ा में एक चिकित्सक का क्लीनिक है। डां. बब्लू अपने क्लीनिक पर मौजूद थे। डॉक्टर ने 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उन्हें ऐसा लगा कि दो अज्ञात लोगों ने उनपर एसिड या कैमिकल फेंका है। पिलखुवा क्षेत्राधिकारी डां. तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना में एसिड का इस्तेमाल नहीं हुआ।
फैंसी पर्दे, कम्बल, कवर लेने के लिए कॉल करें: 9219704400, 8954121314, 9219786000
