हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला के पास बस में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बस में तोड़फोड़ करने के बाद आरोपियों ने बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। हजारों रुपए की नकदी भी चुरा ली। बस चालक ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गांव देहपा के रहने वाले राजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात लगभग 12:00 बजे वह गुड़गांव से बस में सवारी लेकर हरदोई के लिए जा रहे थे। कुचेसर चोपला पहुंचने पर कार सवार कुछ लोगों ने बस को रोक लिया। आरोप है कि बस में सवार सात लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर उसमें रखी पांच हजार रुपए की नकदी गायब कर दी। तोड़फोड़ के दौरान बस क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
