हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहाता बस्ती राम निवासी 13 वर्षीय किशोर दूध लेने के लिए गया था जो वापस नहीं लौटा। ऐसे में अपहरण की आशंका जताते हुए परिजन ने थाने में तहरीर देर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राकेश कुमार ने बताया कि उसकी पहली पत्नी नीतू की मौत हो चुकी है जिसके दो बच्चे हैं। 13 वर्ष का बेटा मां की मौत के बाद से मानसिक तनाव में है जिसका दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली। सोमवार की शाम उसका बेटा घर से दूध लेने के लिए गया था जो वापस नहीं लौटा। ऐसे में उन्होंने चार लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181