हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि छह अगस्त को उसकी 17 साल की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। तलाशी के दौरान किशोरी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। परिजनों को जानकारी मिली कि मेरठ के थाना इंचोली के गांव धनपुर का गौरव यादव उसकी बेटी को ले गया है। इसके बाद मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता की मां हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचची और मामले में कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने बेटी को गलत धंधे में धकेलने के लिए बेच दिया है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर