हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के कुछ लोगों पर ग्राम प्रधान के पति और पुत्र की हत्या करने के लिए एक व्यक्ति को सुपारी देने का आरोप लगा है। हालांकि व्यक्ति इनकार कर रहा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सुल्तानपुर के ग्राम प्रधान के पुत्र वसीम ने बताया कि गांव के युसूफ, जहीर और फुरकान पुरानी मुकदमेबाजी के चलते पीड़ित व उसके स्वजन से रंजिश मानते हैं जिसके चलते तीनों पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के खालिद को साथ लेकर मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रहने वाले बाबा नसीम के पास पहुंचे। आरोपियों ने पीड़ित व उसके पिता शौकीन को मारने की सुपारी देने के लिए कहा लेकिन बाबा नसीम कमालपुर गांव के रहने वाले खालिद का सगा मामा है। खालिद उनके गांव के जहीर का बहनोई है। बाबा नसीम पूर्व में अपराधी रह चुका है। उसने सुपारी लेने से इनकार कर दिया। मामले की जानकारी उसने पीड़ित व पिता को दी जिसके बाद आरोपी ने सुपारी देने की बात से इनकार कर दिया। पीड़ित ने मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की। देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457