हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा निवासी दो बिचौलियों ने जमीन के मालिक से साजिश कर एक व्यक्ति को जमीन दिलाने के नाम पर 20.50 लाख ले लिए। न्याय के लिए पीड़ित न्यायालय पहुंचा। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी नवीन सचदेवा ने बताया कि उसका गाजियाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री बालाजी इंडस्ट्रीज फॉर्म में साझेदारी है फर्म है। दो अन्य लोग भी इस फर्म में साझेदार हैं जिन्हें हापुड़ में फैक्ट्री लगानी थी और इसके लिए उन्हें जमीन की तलाश थी।
उन्होंने बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा निवासी पीतांबर त्यागी व संजीव कुमार से संपर्क किया और उन्होंने उपेड़ा स्थित बाईपास पर आठ हजार वर्ग गज जमीन दिखाई। दोनों ने जमीन के मालिक ललित निवासी गांव उपेड़ा से मिलवाया। इसके बाद दो हजार रुपए प्रति वर्ग के हिसाब से 8000 वर्ग गज जमीन का सौदा हुआ। इसके बाद डील पक्की हुई और पीड़ित पक्ष ने 50 हजार नकद बयाना उन्हें दे दिया। उसके बाद ललित के खाते में पीड़ित पक्ष ने 20 लाख रुपए आरटीजीएस कर दिए। उसके बाद आरोपी पक्ष अपनी बातों से मुकर गए। उसके बाद उन्होंने धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ब्राइडल बुकिंग पर 50% की भारी छूट: 8218124225 || पहली 10 ब्राइडल के लिए