
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव भोवापुर रोड पर दुकान पर बैठे युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पांच व्यक्तियों ने दुकान में घुसकर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायल के भाई शाहरुख ने बताया कि पांच अज्ञात व्यक्तियों ने एक दुकान पर हमला करके दुकानदार के भाई दिलशाद को लोहे के पाइपों से जख्मी कर दिया और मारने की धमकी दी। पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी करने में जुटी है।























