हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्ज से पुलिस ने एक लाख 90 हजार रुपए बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आकिब पुत्र मौबिन निवासी गुलावठी जनपद बुलंदशहर है।
ज्ञात हो कि हाफिजपुर क्षेत्र के गांव कुराना निवासी इरफान 17 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था जिसका शव उसके दोस्तों ने गड्ढा खोद कर दफना दिया था। मामले में कार्रवाई करत हुए पुलिस ने शव को निकाल आरोपियों को जेल भेज दिया था। वहीं इसी मामले में पुलिस ने आकिब को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक लाख 90 हजार रुपए बरामद किए गए है।