
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने फकीरचंद की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल लाठी, ईंट बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपू पुत्र मोजपाल निवासी गांव होशदारपुर गढ़ी थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ है। पुलिस ने आरोपी को होशदारपुरगढ़ी तिराहे से गिरफ्तार किया है।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव छपकोली के रहने वाले फकीरचंद पर किए गए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
फकीरचंद गुरुवार की शाम छपकोली नहर पर पशु चरा रहे थे। तभी आरोपी ने आकर उनके साथ मार पिटाई की। डंडे से वार कर उन्हें घायल कर दिया जिनकी अस्पताल में मौत हो गई। पीड़ित फकीरचंद के पुत्र दलसिंह पाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दीपू पुत्र भोजपाल निवासी गांव होशदारपुर गढ़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
























