हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बहुचर्चित टिम्बर व्यापारी राजीव कंसल की आत्महत्या के मामले में वांछित आरोपियों को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना हापुड़ देहात पुलिस व एस.ओ.जी. टीम लगी है।
बता दें कि राजीव कंसल की आत्महत्या के मामले में व्यवसायी मनीष कंसल, हंमचंद सर्राफ, संजीव कृष्णा तथा प्रोपर्टी डीलर योगेश दलाल नामजद हैं जबकि 12 अन्य जांच के घेरे में हैं। राजीव कंसल ने आत्महत्या सूदखोरों से तंग आकर की थी।
पुलिस का दावा है कि जांच प्रगति पर है और किसी भी क्षण आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का आरोपियों को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
CCTV से रखें दुकान, घर, शोरुम पर नज़र, कॉल करें: 9012520053
