आबकारी टीम की नजर में हापुड़ में ठीक ठाक बिक रही है शराब, कहीं कोई कमी नहीं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड की आबकारी टीम की नजर में ठेकों पर शराब ठीक ठाक बिक रही है निरीक्षण के दौरान कहीं कोई कमी नही पाई गई है। जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में 25 सितम्बर को जनपद हापुड में छापा मारी की गई तो टीम को सब कुछ सही मिला।
गोपाल जी श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा देशी/ विदेशी/बीयर नई चुंगी बुलंदशहर रोड, देशी/विदेशी/बियर भटियाना, का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया व स्टॉक सत्यापन किया गया,आकस्मिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।
प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मय आबकारी स्टाफ द्वारा आज नक्का कुआं विदेशी/बीयर, रेत की मड़ैया, अल्लाह बक्सपुर देशी शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया,आकस्मिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।
सभी अनुज्ञापीओ को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें।
जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457