हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत ततारपुर चौराहे पर शनिवार की शाम वैंगनआर और गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक की भिड़ंत हो गई। राहत की बात ये रही कि सिलेंडर खाली थे वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दें कि मेरठ बाइपास से एक ट्रक अलीगढ़ की ओर जा रहा था जिसे अलीगढ़ के सिरसा निवासी सरनाम चला रहा था। सरनाम मवाना में भरे गैस सिलेंडर खाली कराकर अलीगढ़ की ओर जा रहा था कि जैसे ही वह ततारपुर चौकी पर पहुंचा हापुड़ की ओर से जा रही एक वैगनआर कार ने ट्रक को टक्कर मारदी। इस दौरान गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी हापुड़ की देवलोक कॉलोनी निवासी रक्षित चला रहा था जो कि अपनी बहन के साथ गढ़मुक्तेश्वर जा रहा था। फिलहाल इस दौरान लगभग दो लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई और गैस सिलेंडर खाली थे वरना एक बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय , पाएँ 12.9 लाख में प्लॉट वो भी HPDA approved, 90% लोन सुविधा, Call 9540030099
