हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हापुड की विभिन्न इकाइयों ने सामाजिक समरसता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। नगर के आई आई ई एम कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पीसीएस अधिकारी डिप्टी एसपी (अंडर ट्रेनिंग) स्तुति सिंह उपस्थित रही। उन्होंने विद्यार्थियों के मध्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से सीख लेते हुए सभी समस्याओं से लड़ते हुए अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करने के लिए एवं देश के काम आने के लिए प्रेरित किया ।
विभाग संयोजक गौरव गौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष 6 दिसंबर को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाता है । पूरे देश भर में इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है । जिला संयोजक कार्तिक गौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास के लिए कार्य कर रहा है और हर साल एबीवीपी इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाता हैं। इस अवसर पर आकाश पंडित, बिट्टू जाटव, तुषार भरद्वाज, विशाल दीप त्यागी, संजीव कुमार, धर्मेंद्र सिंह, देवांश चौहान, करन कौशिक, खिलेश, रोहित, सोनू, हर्षित, आशीष, नितिन, अमन ठाकुर, निखिल, सनी वर्मा, प्रियांशु वर्मा, राहुल कुमार, नवीन सूर्यवंशी, दीपांशु, जल, हिमांशु, सागर, धर्मेंद्र, अमन, दीपक, शिवम, कपिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।