अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन

0
368
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एबीवीपी के एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन इंद्रप्रस्थ कॉलेज हापुड़ में किया गया। शिविर में हापुड़ जिले से 120 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय अधिकारी उपस्थित रहे। एबीवीपी के अखिल भारतीय संयोजक घनश्याम वत्स ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री दिवाकर चौधरी,प्रान्त सहमंत्री अंकित स्वामी , प्रान्त सहमंत्री क्षमा शर्मा रहे। अभ्यास वर्ग का उद्घाटन अतिथियों ने मां सरस्वती एवम स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रान्त सहमंत्री दिवाकर चौधरी ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बडा छात्र संगठन है।यह संयोग मात्र है कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष और एबीवीपी के 75 वर्ष एक साथ मना रहे है। आजादी के 75 वे वर्ष को एबीवीपी धूमधाम से मनाएगा। जिसके लिए एबीवीपी ने देश व समाज मे अलख जगाने का काम किया है। एबीवीपी ने 1 करोड नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।अखिल भारतीय संयोजक घनश्याम ने कहा हमें शहरी नक्सवादियों के षड़यंत्रों को उजागर करना है। नक्सलवादी किसान आंदोलन की आड़ में देश को तोड़ने का षड़यंत्र कर रहे है ।पंजाब की सरकार द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है।धर्मांतरण देश के लिऐ बडी समस्या है।
विभाग संयोजक गौरव गौड़ जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय , पाएँ प्लॉट और फ्लैट वो भी HPDA approved, 80% लोन सुविधा, Call 9540030099