हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लगे चार दिन के मेगा हापुड़ एक्सपो में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस एक्सपो में न सिर्फ लोगों का मनोरंजन हुआ बल्कि रोजगार के अवसर भी एक्स्पों ने प्रदान किए। इसके साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा मिला। बताया जा रहा है कि एक्सपो में लगभग साढ़े हजार लोगों ने हिस्सा लिया और गेम्स के साथ-साथ फूड कोर्ट में चटपटे खाने का स्वाद चखा और एक्टिविटी में हिस्सा लेकर गिफ्ट भी जीते। मेगा हापुड़ एक्सपो के आयोजक जैन पिक्सल्स क्रिएशंस के संचालक सवी जैन ने बताया कि उनके द्वारा लगाई गई एक्सपो सफल रही है। अब वह जल्द ही दिसंबर में भी एक एक्सपो का आयोजन करने जा रहे हैं जिसकी बुकिंग के लिए लोग अभी से कॉल कर सकते हैं: 8218060054 पर।
हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में राजमहल बैंकट हॉल में लगे मेगा हापुड़ एक्सपो की शुरुआत 22 सितंबर को हुई 4 दिन तक चले इस एक्सपो का समापन 25 सितंबर को हुआ जहां लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया। एक्सपो में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पेशल इवेंट, सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। जो लोग इस एक्सपो में जा नहीं सके उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। वह दिसंबर में लगने वाली एक्सपो में जा सकते हैं। मेगा हापुड़ एक्सपो में गिफ्ट, होम डेकोर, हैंडलूम, कपड़े आदि के स्टॉल तो लगाए गए। साथ ही यहां तवा आइसक्रीम और फायर पान खाने वालों की भीड़ लगी रही।