किसान सेना अराजनैतिक के आबिद हुसैन जिलाध्यक्ष व आजाद चौधरी युवा विंग के जिलाध्यक्ष नियुक्त

0
224









किसान सेना अराजनैतिक के आबिद हुसैन जिलाध्यक्ष व आजाद चौधरी युवा विंग के जिलाध्यक्ष नियुक्त
हापुड ,सीमन (ehapurnews.com): किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार के निर्देश पर राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मौ॰समी ने हापुड निवासी आबिद हुसैन को जनपद हापुड़ का जिलाध्यक्ष घोषित किया। साथ ही जनपद हापुड़ के गाँव हरसिंहपुर निवासी आजाद चौधरी को जनपद हापुड़ युवा विंग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय प्रभारी मौ॰समी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों पर विश्वास जताते हुए कहा कि वह आशा करते हैं कि जनपद हापुड़ के दोनों जिलाध्यक्ष पूरी निष्ठा और लगन से अपने-अपने पदों का पूरी ज़िम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही हापुड़ जिले में किसान सेना को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।किसान सेना अराजनैतिक का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि जय जवान, जय किसान, किसान सेना के नारे को बुलंद किया जाए। इसके साथ-साथ हमारे संगठन के लोग गरीब, लाचार, किसान और मजदूरों को न्याय दिलाने का कार्य करें।
जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन व युवा विंग के जिलाध्यक्ष आजाद चौधरी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंवार व संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी मौ.शमी को विश्वास दिलाया कि वह और उनकी टीम पूरी निष्ठा और लगन से संगठन के लिए पूरे समर्पित भाव से कार्य करेंगी।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586