हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के अभिषेक मावी का चयन मध्यप्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। हापुड़ के गांव मतनौरा के निवासी अभिषेक मावी के मध्य प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है। अभिषेक के कोच अनुभव नरवाल ने बताया कि अभिषेक ने अपने खेल से सभी का विश्वास और दिल जीत लिया है। यहां तक पहुंचने के लिए उसने कड़ी मेहनत की है। अभिषेक मावी का सिलेक्शन मध्यप्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। इससे पहले अभिषेक मावी अंडर 16 भी खेल चुका है।
वाहन को चोरी होने से बचाएं, जीपीएस ट्रैकर लगवाएं: 8979003261, 8126293996
