पक्का बाग स्थित क्रय केंद्र पर नियुक्त कार्मिक अभिषेक को हटाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पक्का बाग स्थित सहकारी समिति के विक्रय केंद्र पर किसानों को यूरिया के साथ अन्य उत्पाद देने के मामले में अभद्रता करने वाले कर्मचारियों को ए. आर. कोऑपरेटिव ने हटा दिया है। जिला कृषि अधिकारी की जांच में दोष सिद्ध होने पर लाइसेंस निलंबित करने की भी चेतावनी दी गई है।
ए.आर. कोऑपरेटिव प्रेम शंकर ने बताया कि हापुड़ के पक्का बाग स्थित क्रयकेंद्र पर नियुक्त कार्मिक अभिषेक को हटा दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी के पत्र पर कार्रवाई की गई है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
