पश्चिम प्रांत सम्मेलन में शामिल हुए हापुड़ के आप कार्यकर्ता

0
129









हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) : आम आदमी पार्टी द्वारा बुलंदशहर में आयोजित पश्चिम प्रांत सम्मेलन में हापुड़ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें निकाय चुनाव को लेकर आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा की गयी।
युवा जिला अध्यक्ष मयंक सोलंकी ने बताया कि सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के स्कूल, चिकित्सा और लोगों के भरोसे के लिए उनका अभिवादन किया। मयंक सोलंकी ने अपनी युवा टीम के साथ संजय सिंह को हार पहना कर उनका सम्मान किया और नये साथी संचित तनेजा को युवा टीम में शामिल किया गया।
जिले के बहुत सारे लोग इसमें शामिल हुए जिनमें से जिलाध्यक्ष महेंद्र त्यागी, सीएम चौहान, मुस्लिम कुरैशी टीकाराम उपाध्याय, सीमा सागर, सुलक्षणा के, रोहतास, बिजेंदर, कमरे आलम, राम पाठक , महेश त्यागी, आजाद, जोगेन्दर दास शामिल रहे।

हापुड़ में अब घर बैठे मंगवाए कुल्हड़ पिज़्ज़ा: 8979755041





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here