हापुड़,सीमन (ehapurnews.com ):अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने जनपद हापुड़ के युवाओं से चर्चा करते हुए ऐतिहासिक आजदी की लड़ाई , भूदान आंदोलन और वर्तमान में कोरोना महामारी में युवाओं की क्या भूमिका रही, इस सभी पर चर्चा की। युवाओं ने अपने- अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आजादी में और आज तक के सभी आंदोलन मे युवाओं की हमेशा ही अग्रणि भूमिका मे रही है। क्रांतिकारी भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद ,खुदीराम बोस ,राम प्रसाद बिस्मिल ,मंगल पांडे और न जाने कितने ही युवाओं ने अपने प्राणों का बलिदान देश के ऊपर हंसते-हंसते दे दिया ।इतिहास साक्षी है कि जिन युवाओं ने अपना बलिदान देश के लिए किया, वे अमर हो गए। अगर वर्तमान परिस्थिति की बात की जाए तो कोरोना काल में भी देश में सबसे अधिक युवाओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए संपूर्ण देश की सेवा की है तथा दिन रात कोरोना काल में कार्य किया है ।आज सीमा पर भी देश के युवा प्रहरी खड़े हैं, इसलिए ही देश रात को चैन की नींद सो पाता है। जिलाध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि सदैव युवा भारत माता की सेवा करते रहेंगे।

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996




























